हेमंत शर्मा, रायपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व आबकारी अधिकारी समुद्र सिंह को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी समुन्द्र सिंह को ईओडब्ल्यू और एसीबी ने उसके बोरियाकला स्थित निवास से गिरफ्तार किया था. कार्रवाई से हड़बड़ा समुन्द्र सिंह ने तबीयत खराब होने की शिकायत की थी, जिस पर उनका निजी अस्पताल में ले जाकर चेकअप कराया गया. अस्पताल में जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने विशेष न्यायधीश लीना अग्रवाल की अदालत में पेश किया, जिन्होंने 3 दिसंबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.
बता दें कि समुन्द्र राम सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू में अपराध क्रमांक 14/2019 धारा 13 1(b),13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम,120-बी भारतीय दंड संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध है. अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से समुन्द्र राम सिंह फरार चल रहे थे. आरोपी की सूचना देने पर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू ने 10000 की घोषणा की थी.