वैंकूवर. लोग अक्सर हत्या करने का नया नया तरीका अपनाते रहते हैं कई बार तो कुछ ऐसा हो जाता है जिसपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही Canada के Vancouver से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी Ex-गर्लफ्रेंड को बेहद दर्दनाक मौत दिया है.

यहां एक दरिंदे बॉयफ्रेंड ने अपनी Ex-गर्लफ्रेंड पर चाकू से 47 बार ताबड़तोड़ हमला किया है. जिसके बाद वह वहीं पर खड़े होकर पीड़िता को तड़पता हुआ देखता रहा. उसने महिला का वीडियो बनाया और तब तक वीडियो रिकॉर्ड करता रहा जब तक पीड़िता के शरीर से खून का आखिरी कतरा नहीं गिर गया.

इसे भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार अनुष्का शर्मा, महिला क्रिकेटर की बायोपिक में करेंगी काम

Ex-गर्लफ्रेंड को दी खौफनाक मौत

लोकल मीडिया के मुताबिक, अपनी Ex-गर्लफ्रेंड की हत्या करने वाले शख्स का नाम जेन है. उसने 34 साल की निकोल की बेरहमी से हत्या कर दी है. निकोल अपने पीछे एक 10 साल का बच्चा छोड़ गई हैं. कोर्ट ने इस मामले में जेन को दोषी करार देते हुए 15 साल की सजा सुना दी है. इस दौरान उसे एक भी बार पैरोल नहीं मिलेगी.

आग बबूला हो गया Ex-बॉयफ्रेंड 

बता दें कि पुलिस ने बताया कि जेन को जब पता चला कि उससे ब्रेकअप के बाद Ex-गर्लफ्रेंड निकोल किसी दूसरे शख्स को डेट करने लगी है, तो वो आग बबूला हो गया. उसने निकोल से बदला लेने की ठान ली. फिर एक दिन वह निकोल को बहाने से अपने साथ ले गया और कार की पिछली सीट पर उसकी हत्या कर दी. जेन ने निकोल पर धारदार हथियार से 47 बार वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- बारिश के कारण हुआ भूस्खलन, 3 की मौत, 100 से ज्‍यादा लोग लापता …

आरोपी जेन को सजा सुनाते हुए वैंकूवर कोर्ट के जज ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर अपराध है. इस वारदात के बाद ऐसा लगता है कि जैसे जेन में कोई फीलिंग्स ही नहीं हैं. वह शायद निकोल से कभी प्यार ही नहीं करता था. कोई इतना ज्यादा बेरहम कैसे हो सकता है? कोर्ट में सुनवाई के दौरान निकोल के दोस्तों के लेटर भी पढ़े गए. निकोल की बेस्टफ्रेंड ऐशले ने लिखा कि काश जेन की मुलाकात निकोल से हुई ही ना होती.