नई दिल्ली। जनता दल यूनाईटेड के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें औपचारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इस अवसर पर अजय आलोक ने कहा कि भाजपा में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार में ही आया हूं, जिसके मुखिया मोदी जी हैं. अगर मेरा एक प्रतिशत योगदान भी मोदी विज़न में हो सका तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, जफर इस्लाम, प्रवक्ता गौरव भाटिया मौजूद थे.

बता दें कि अजय आलोक के लंबे समय से भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. जद(यू) नेता कोटे से केंद्र में मंत्री बने आरसीपी सिंह के पक्ष में काम करने की वजह से पार्टी (जद-यू) से बाहर कर दिया गया था.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –