रायपुर। राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कटाक्ष किया है. उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के साथ वीडियो को शेयर करते हुए ट्विट कर कहा कि अच्छा हुआ छत्तीसगढ़ के लोगों को उनके तीनों प्रिंसिपल ने बख्श दिया.

बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इंदौर प्रवास के दौरान कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दिए बयान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. कमलनाथ के बयान से मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर तमाम भाजपा नेताओं को भारत जोड़ो यात्रो को लेकर तंज कसने का अवसर मिल गया था. अब छत्तीसगढ़ के भी भाजपा नेता इस पर तंज कस रहे हैं.