रायपुर। गणेश विसर्जन के दौरान झांकियों के स्वागत मंच की स्वीकृति नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे पूर्व मंत्री राजेश मूणत कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे. जय स्तंभ चौक पर हर झांकियों के स्वागत के लिए राजेश मूणत की अगुवाई वाली समिति का मंच लगता है. समिति के सदस्यों के साथ कलेक्टर से चर्चा के बाद धर्म में राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा शाम 5 बजे तक अगर पक्ष में निर्णय नहीं हुआ तो भाजपा विरोध करेगी.

कलेक्टर से मुलाकात के बाद राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर शहर की परंपरा है. छत्तीसगढ़ के निर्माण के बाद गणेश विसर्जन की झांकियों का सम्मान, अभिनंदन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम चलते आ रहा है. हर साल राजनीतिक दल के पंडाल वहां लगते हैं. 17 साल से मेरा भी पंडाल लग रहा है. पंडाल की स्वीकृति के लिए पांच तारीख को ही समिति के माध्यम से आवेदन देकर अनुमति मांगी थी, लेकिन समिति के आवेदन पर अभी तक विचार नहीं किया गया. कल और परसो ज्ञापन दिया था.

इसे भी पढ़ें : अंतागढ़ टेपकांड: पूर्व मंत्री मूणत की बढ़ सकती है मुश्किलें, ईडी के बाद अब आयकर विभाग में शिकायत

राजेश मूणत ने कहा कि कलेक्टर से आग्रह हमने की है कि आखिर में परेशानी क्या है. हमने पहले भी पंडाल लगाया था, किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हुई है. लेकिन ऐसी कौन सी परिस्थिति आ गई कि अनुमति नहीं दी गई. मैंने सब विषय उनके सामने रखे हैं. आश्चर्यजनक है गणेश विसर्जन में राजनीति इनवायमेंट होना. गणेश विसर्जन में ऐसा पहली बार देखने को मिला है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि हर समाज हर वर्ग के लोग अपने अपने-पंडाल लगाते हैं. मेरे पंडाल के सामने विधायक विकास उपाध्याय का पंडाल लगा है. लेकिन कभी ऐसी स्थिति नही बनी. हम लोगों ने साथ मिलकर कई दफा स्वागत किया है. अगर यह बदलापुर की राजनीति की ओर जा रही है तो हम लोग आग्रह करने आये है कि हम राजनीति नहीं करना चाहते. यह धार्मिक भावनाओं से जुड़ा कार्यक्रम है.