एक गायिका से दुष्कर्म, रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने सहित कई मामलों में आरोपी ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनके कुनबे पर पुलिस-प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर विजय मिश्र, उनके बहू और बेटे के नाम की 3.34 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई. गैंगस्टर एक्ट के तहत नवधन स्थित अचल संपत्ति कुर्क हुई. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.

यह मामला वाराणसी का है. पेशेवर अपराधियों और गैंग के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. इसमें पूर्व विधायक विजय मिश्र पर शिकंजा लगातार कसा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर नवधन स्थित पूर्व विधायक और कुनबे की संपत्ति कुर्क की गई, जिसकी कीमत तीन करोड़ 34 लाख है.


हाईवे से लगी है कीमती जमीन
उन्होंने बताया कि अपराधिक तरीके से डरा धमका कर विजय मिश्रा ने अपने और परिजनों के नाम इस जमीन को खरीदा था. ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव में हाईवे से सटी कीमती जमीन है. आराजी संख्या 1396, 1398, 1399, 1402 संयुक्त गाटा संख्या की कुल 5590 वर्ग मीटर जमीन विजय मिश्रा और उनके बेटा-बहू व परिजनों के नाम खरीदी गई थी.

पिछले हफ्ते ढाई करोड़ की संपत्ति हुई थी कुर्क
पूर्व विधायक विजय मिश्र वर्तमान में रिश्तेदार की प्रॉपर्टी हड़पने, सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आगरा जेल में बंद हैं. कुछ दिन पहले भी जिलाधिकारी के आदेश पर उनके भतीजे चंद्रप्रकाश मिश्रा की पत्नी पुष्पलता के नाम दो करोड़ 50 लाख की जमीन को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुर्क किया गया था.