जितेंद्र सिन्हा, राजिम. फिंगेश्वर नगर पंचायत के शिवाजी वार्ड क्रमांक-6 में चुनावी सभा को संबोधित करने गए पूर्व सांसद चंदूलाल साहू को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालात बिगड़ते देख सांसद सभा छोड़कर निकल पड़े. जिसके चलते मुहल्ले वासियों में काफी तनाव की स्थिति है.

ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के नजदीक आते ही सभी नेता स्वार्थ सिद्ध करने आम जनता को झूठे वायदे व घोषणा करके उन्हें बेवकूफ बनाते हैं. लोगों ने कहा कि सभा में पूर्व सांसद ने अपनी बात रखते हुए भाजपा के 15 साल में हुए विकास कार्यों को बताया.

वहीं आम जनता को मिलने वाली मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के बारे में सांसद से तलब करने पर वो ग्रामीणों की बात सुने बगैर चलते बने. जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. हालांकि पूर्व सांसद से चर्चा करने पर वो कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए अपने से बचते नजर आए.

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 साल के कार्यकाल में मुहल्ले का विकास नहीं हो पाया है. सबसे बड़ी विडंबना है कि फिंगेश्वर की जीवन रेखा सरार तालाब गंदगी व मलबे से पट गया है.

ग्रामीणों के बहिष्कार पर चंदूलाल साहू ने कहा कि वहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. मौके पर ग्रामीण उत्तेजित होकर कहने लगे कि कृषकों का कर्जा माफ हो गया. उन्हें बोनस बीमा मिल रही है, हम मजदूरों के लिए क्या है ? ऐसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया. ये मामला राज्य सरकार की है उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. आप अपनी समस्या उनके सामने रखो करके पल्ला झाड़ दिया.