अजय सूर्यवंशी, जशपुर। छत्तीसगढ़-झारखण्ड के सीमावर्ती जिलों में शासकीय निर्माण एजेंसी से लेवी वसूली करने वाले पूर्व नक्सली कमांडर को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश की मनोरा, जशपुर क्षेत्र के दर्जन भर संगीन अपराधों में तलाश कर रही थीं.
जशपुर, बलरामपुर सहित झारखण्ड सीमावर्ती इलाकों में आर्मी गुरिल्ला के नाम से इस गिरोह के अनेक सदस्यों ने दहशत फैला कर अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था. जशपुर पुलिस ने इस गिरोह के 8 सदस्यों को घातक हथियारों के साथ पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन गिरोह के सरगना के फरार होने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई थी. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि सशस्त्र बदमाशों के गिरोह का सरगना को झारखंड के लातेहार से गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः नर्सिंग छात्रा से नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पुजारी पर रेप का मामला दर्ज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक