इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नेशनल एसेंबली की खाली 33 सीटों के लिए मार्च में होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर लड़ने का फैसला लिया है. इन सीटों पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सांसदों के इस्तीफा देने की वजह से उपचुनाव हो रहा है.
पीटीआई के वरिष्ठ नेता शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने उपचुनाव में भाग लेने का फैसला किया है, और इमरान खान सभी सीटों से चुनाव लड़ेंगे. एक दिन पहले ही शुक्रवार को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने नेशनल असेंबली की 33 सीटों पर 16 मार्च को उपचुनाव किए जाने की घोषणा की थी.
शाह महमूद कुरैशी ने कहा बीते दिन कहा कि लोगों ने 17 जुलाई के उपचुनाव के दौरान भी पीटीआई का समर्थन किया था, और पार्टी को उम्मीद है कि जनता एक बार फिर 16 मार्च को अपने मतों से इमरान खान पर अपना विश्वास जताएगी. उन्होंने कहा कि ईसीपी को सीटें खाली होने के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने के लिए अनिवार्य किया गया था, और अगर वे समय पर नहीं हुए तो यह संविधान का उल्लंघन होगा.
बता दें कि पाकिस्तान में एक व्यक्ति कितनी भी सीटों पर एकसाथ चुनाव लड़ सकता है, और वहां इसको लेकर कोई कानून नहीं बना है. हालांकि, चुनाव के बाद उसे केवल एक सीट बरकरार रखनी होती है और बाकी की सभी सीटों को छोड़ना होता है. पाक का चुनाव आयोग इसके बाद 60 दीनों के भीतर उन सीटों पर दौबारा चुनाव कराता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक