दिल्ली. पाकिस्तान में कानून और कानून का राज जैसी चीजें न तो पढ़ाई और सिखाई जाती हैं और न ही उन पर कोई अमल करता है. हालात ये हैं कि देश में वीआईपी तक सुरक्षित नहीं हैं.

220 अरब रुपये के भ्रष्टाचार के कथित मामले में गिरफ्तार पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्‍बासी को पूछताछ के दौरान अफसरों ने जमकर पीटा. इतना ही नहीं एक अधिकारी ने तो उन पर पानी का गिलास फेंककर मार दिया.

दरअसल पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान ने ज्यादातर विपक्षी दलों के नेताओं को जेल में डाल रखा है. अब्बासी को भी इन दिनों जेल करा दी गई है. जब अब्बासी ने सरकारी अधिकारियों के सवालों के जवाब देने से इनकारकिया तो एक अफसर ने उनकी पिटाई कर डाली. 
दरअसल पाकिस्तान में प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों के साथ मारपीट की ये कोई नई घटना नहीं है. जुल्फिकार अली भुट्टो, नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी जैसे बड़े नेता तक पहले पिट चुके हैं.