वाशिंगटन. अमेरिका में आंशिक कामबंदी के बीच पूर्व राष्‍ट्रपति जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश ने अपने खुफिया सेवाकर्मियों को उस वक्‍त हैरान कर दिया, जब वह खुद ही उनके लिए पिज्‍जा लेकर पहुंच गए। पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने पिज्‍जा डिलीवरी करते हुए अपनी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की, जो खूब वायरल हो रही है। इसके साथ ही उन्‍होंने सभी नेताओं से अमेरिका में जारी आंशिक कामबंदी को खत्‍म करने के लिए कदम उठाने की अपील की।

बुश ने जो तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है, वह फ्लोरिडा में ली गई है। इसमें बुश अपने हाथों में पिज्‍जा के पैकेट्स लिए और उनके सामने खड़े कुछ लोग दिख रहे हैं, जो पूर्व राष्‍ट्रपति के लिए काम करने वाले खुफियाकर्मी बताए जा रहे हैं। पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने देश में जारी आंशिक कामबंदी के बीच भी बिना वेतन के काम करने के लिए खुफियाकर्मियों की तारीफ की।

उन्‍होंने इस तस्‍वीर के साथ लिखा, ‘मैं और लॉरा बुश हमारी खुफिया सेवा के कर्मचारियों और हजारों संघीय कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञ हैं, जो वेतन के बगैर भी हमारे देश के लिए उतनी ही मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। हम देश के नागरिकों को भी धन्‍यवाद देते हैं, जो उनका समर्थन कर रहे हैं।’

नेताओं से इस संकट के समाधान की अपील करते हुए पूर्व राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘समय आ गया है कि दोनों पक्षों के नेता अपनी राजनीति को दरकिनार कर साथ आएं और इस कामबंदी को समाप्‍त करें।’ बुश ने यह तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्‍ट की।

यहां उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की 5.7 अरब डॉलर की मांग को डेमोक्रेट्स सांसदों के विरोध के कारण कांग्रेस से मंजूरी नहीं मिल पाई है, जिसके कारण यहां 22 दिसंबर से ही कामकाज आंशिक रूप से ठप पड़ा है और लाखों कर्मचारी वेतन के बगैर काम करने के लिए मजबूर हैं।