चंद्रकांत/बक्सर: जिले के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और आश्रितों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. वर्षों से लंबित पेंशन और एरियर का भुगतान आखिरकार उनके खातों तक पहुंचा है. यह उपलब्धि बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ, जिला बक्सर की सतत पहल और प्रयासों का परिणाम है. संघ द्वारा भेजे गए दस्तावेजों और आवेदनों पर पीसीडीए इलाहाबाद द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, जिससे जिले के सैकड़ों पेंशनरों को लाखों रुपये की राशि प्राप्त हुई. इस कार्य में बक्सर के लिए नियुक्त लाइजन ऑफिसर मनोज सिंह की विशेष भूमिका रही, जिन्हें उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया.

लंबित भुगतान किए गए प्रदान 

यह सफलता प्रयागराज (इलाहाबाद) स्थित रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक कार्यालय द्वारा 27 और 28 जुलाई 2025 को आयोजित पेंशनर कैंप सह सम्मान समारोह के माध्यम से मिली. कार्यक्रम का आयोजन पीसीडीए इलाहाबाद के डॉ. संदीप सरकार की देखरेख में किया गया. इस अवसर पर रक्षा लेखा महानियंत्रक डॉ. मयंक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. देशभर से पहुंचे पेंशनरों, वीर नारियों और अनाथ बच्चों को इस समारोह में सम्मानित किया गया और उन्हें उनके लंबित भुगतान भी प्रदान किए गए.

इनको सभी को मिला पेंशन और एरियर

बक्सर जिले के जिन लाभार्थियों को पेंशन और एरियर मिला है, उनमें नायक टीएस विपिन बिहारी सिंह को 1 लाख 35 हजार रुपये, स्व. सूर्यनाथ राम की पत्नी सुमित्रा देवी को ₹1 लाख 68 हजार 365 रुपये,  स्व. राम सिंहासन सिंह की पत्नी श्यामला देवी को 3 लाख 50 हजार रुपये और स्व. पुर्नवासी राम की पत्नी कबूतरी देवी को 93 हजार 902 रुपये की राशि मिली है. सिपाही मदन चौबे की पेंशन हवलदार पद के अनुसार फिक्स की गई है और उनका एरियर अभी लंबित है. वहीं, सूबेदार जगदीश सिंह को 6 लाख 10 हजार रुपये के अतिरिक्त मेडिकल बोर्ड की राशि भी पेंशन में जोड़ी गई है. स्व. हीरा लाल की पत्नी बोधी देवी की फैमिली पेंशन चालू कराई गई, जबकि डुमरांव निवासी चंद्र प्रकाश पाठक का पेंशन हवलदार एमएसीपी के अनुसार फिक्स कर 3 लाख 50 हजार रुपये का एरियर भुगतान किया गया है. 

इन दर्जनों पेंशनरों को वर्षों बाद मिला हक 

इस मौके पर संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने पीसीडीए डॉ. संदीप सरकार और मनोज सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयास से बक्सर जिले के दर्जनों पेंशनरों को वर्षों बाद उनका हक मिला है. उन्होंने यह भी बताया कि संघ के पेंशन डायरेक्टर राजबली सिंह लगातार चौबीसों घंटे पेंशन संबंधी समस्याओं को लेकर सक्रिय रहते हैं और उनके नेतृत्व में पेंशनरों को समय पर सहायता मिल रही है. अध्यक्ष ने आशा जताई कि भविष्य में भी इसी तरह समर्पित अधिकारी और कर्मचारी पेंशनरों के हित में कार्य करते रहेंगे. 

ये भी पढ़े- Bihar News: कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनाने वाला मसौढ़ी का कार्यपालक सहायक गिरफ्तार, जानें पूरी सच्चाई…