शैलेन्द्र कुमार श्रीवास, अकलतरा। देश की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात भारतीय सेना को और मजबूत करने के लिए भूतपूर्व सैनिक संघ मिशन जज्बा के साथ सेना में भर्ती के लिए ट्रेनिंग दे रहा है. क्षेत्र के युवाओं को रोजाना सुबह साढ़े 5 बजे से प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे भी सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर सकें.
भूतपूर्व सैनिक इसके लिए बाकायदा सेना के हर मापदंड के अनुरूप शहर के युवाओं और बेरोजगारों को भारतीय सेना में भर्ती के लिए निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं. आगामी 16 अक्टूबर और 9 नवम्बर को होने वाली चयन प्रक्रिया को ध्यान में रख कर अभ्यास कराया जा रहा है. मिशन जज्बा का यह दूसरा सीजन है. पहले सीजन में 5 युवा चयनित हो चुके हैं. मिशन जज्बा की अगुवाई करने वाले रोहित सारथी स्वयं एक सैनिक रहे हैं और 17 वर्ष सेवा देकर आये हैं.
पूर्व सैनिक रोहित सारथी ने बताया कि मिशन जज्बा के अन्तर्गत निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. युवा शक्ति का दुरुपयोग रोकने व देशप्रेम के लिए लोगों में जज्बा लाना और बेरोजगारी दूर करना मुख्य लक्ष्य है. आगामी 16 अक्टूबर व 9 नवंबर को होने वाले भर्ती को ध्यान में रखकर ट्रेनिग दी जा रही हैं.