कुंदन कुमार, पटना. Armed Forces Flag Day: ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास जाकर पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेंद्र कुमार ने मुलाकात की और उन्हें ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ का बैज लगाया. इस दौरान सीएम ने लोगों से भी अपील किया है कि बहादुर सैनिकों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान करें.
अब शहीद होने पर मिलेंगे 21 लाख
सैनिक कल्याण के लिए कई योजनाओं की राशि में भी बिहार सरकार के द्वारा वृद्धि की गई है. ड्यूटी के दौरान, जो बिहारी सैनिक शहीद होंगे अब उनके अनुग्रह अनुदान राशि को 11 लाख रुपए से 21 लाख रुपए कर दिया गया है. वहीं, सशस्त्र सेवा के सैनिक सेवा से विमुक्त दिव्यांग सैनिकों हेतु अनुग्रह अनुदान की राशि को 50,000 से बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है.
पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु उठाए महत्वपूर्ण कदम
नीतीश सरकार की ओर से बिहार निवासी शौर्य पुरस्कार विजेताओं को दी जाने वाली समान राशि में भी वृद्धि की गई है. मुख्यमंत्री के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व सैनिक के कल्याण एवं पुनर्वास हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिसमें कई तरह की जो अनुग्रह राशि पहले पूर्व सैनिकों को दी जाती थी. उसमें भारी वृद्धि की गई है.
ये भी पढ़ें- राम बारात पर पत्थरबाजी के बाद दरभंगा में भारी बवाल, दो पक्ष भिड़े, कई लोग घायल, मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें