कपिल शर्मा, हरदा। नगर पालिका स्थित अमर शहीद ज्योति गैलरी में रविवार को कुन्नूर में हुए प्लेन हादसे में शहीद सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका सहित अन्य 11 शहीद सैनिकों को हरदा के पूर्व सैनिकों, रिटायर्ड ब्रिगेडियर, मेजर द्वारा भावभीना श्रद्धांजलि दी गई।
रविवार को नगर पालिका में स्थित अमर शहीद ज्योति गैलरी में पूर्व सैनिकों द्वारा भारतीय सेना के सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी सहित सभी शहीद हुए सैनिकों को भावभीना श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरदा के पूर्व सैनिक, कलेक्टर संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में सब रिटायर्ड सैनिकों ने पुष्प अर्पण किया। अंत में कलेक्टर, एसपी एवं ब्रिगेडियर राजेश जोशी, मेजर कश्यप ने पुष्प चढ़ाए।
बिगुल की ध्वनि के साथ दो मिनट का मौन धारणकर वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान रिटायर्ड ब्रिगेडियर राजेश जोशी ने कहा कि देश की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। जरूरी नहीं कि सेना में रहकर ही देश सेवा की जाए। जो जहां है वहीं उसी पद से देश सेवा कर सकता है। जो कार्य करने से आपको खुशी मिले वो कार्य करें जिसमें देश की उन्नति भी हो और आपकी भी। कोई किसान है, कोई डॉक्टर कोई वकील है। सब अपने अपने पेशे में रहकर भी देश सेवा कर सकते हैं। राष्ट्र सेवा ही सर्वोच्च सेवा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक