दिल्ली. कई बार स्कूल अपने छात्रों से गौरवान्वित होते हैं. छात्रों के काम न सिर्फ स्कूल का नाम रौशन करते हैं बल्कि दुनियाभर में छाप छोड़ते हैं. तेलंगाना के एक छात्र ने कुछ ऐसा किया कि उसकी चर्चा हो रही है.
दुबई में रहने वाले एक भारतीय कारोबारी सुधाकर राव ने अपने पूर्व शिक्षण संस्थान एनआईटी वारंगल को 1,40,756 डॉलर यानि करीब 1.20 करोड़ रुपये दान में दिये हैं. उन्होंने अपने कालेज में इनोवेशन सेंटर स्थापित करने के लिए यह दान दिया है ताकि छात्र कालेज में बेहतर प्रयोग और खोज कर सकें.
मशहूर जेमिनी ग्रुप के संस्थापक राव ने हाल ही में एनआईटी वारंगल के डायमंड जुबली समारोह में यह चंदा दिया. राव ने संस्थान से 1977-82 के बैच में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी. राव ने कहा एनआईटी वारंगल में काफी प्रतिभाशाली छात्र हैं. उनकी क्षमताओं के बेहतर इस्तेमाल के लिए मैंने ये कदम उठाया है.