बिजनौर. छात्र ने अपनी महिला टीचर पर गोली चला दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का है. घटना तब हुई ज​ब महिला टीचर क्लास में पढ़ा रही थी. उस दौरान सेंटर में एक पूर्व छात्र ने टीचर पर गोली चला दी, जिससे क्लास में पढ़ रहे बच्चे सहम गए.

गोली लगते ही महिला टीचर घायल होकर गिर पड़ीं और क्लास में अफरा-तफरी मच गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया. महिला टीचर की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने पीड़िता को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुटी है.

मिली जानकारी के मुताबिक महिला टीचर क्लास में बच्चों को पढ़ा रही थीं. तभी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का एक पूर्व छात्र आया और महिला टीचर पर गोली चला दी. गोलियों की आवाज सुनकर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के कर्मचारी क्लासरूम में पहुंचे और वहां का नजारा देखकर दंग रह गए. महिला टीचर घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी थीं . घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. आरोपी ने गोली क्यों मारी ? यह अभी तक सामने नहीं आया है.
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि जिस छात्र ने गोली मारी, उसका नाम प्रशांत है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.