सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल ने पिछले दिनों बीई, बीएसी नर्सिंग, प्री बीएसी, पीएटी, प्री बीएड समेत कई कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा फार्म भराया गया था. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की गई. इसके बाद सभी कोर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर किया गया. इस दौरान व्यापमं ने परीक्षा फीस वापस करने की घोषणा की थी. आदेश जारी होने के बाद भी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क की वापसी नहीं हुई है. इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

बड़ा सवाल है कि आखिर व्यापमं ने फीस का भुगतान किया है तो परीक्षार्थियों को फीस क्यों नहीं मिली. परीक्षा शुल्क कहा गया ? व्यापमं के दावे के बाद कटघरे में च्वाईस सेंटर भी है. इस मामले में जांच की मांग की जा रही है.

परीक्षार्थियों में भारी रोष

परीक्षा शुल्क वापस नहीं मिलने पर परीक्षार्थियों भारी रोष है. उनका कहना है कि गिनती के छात्रों को परीक्षा शुल्क वापस हुआ है, जिन्हें उंगली में गिना जा सकता है, तो वहीं च्वाईस सेंटर में पूछने जाते हैं तो वहां से भी खाली हाथ लौटना पड़ता है, जवाब मिलता है कि आएगा तो फोन करेंगे. अब करें क्या कहा जाएं.

वहीं अभनपुर के च्वाईस सेंटर संचालक ईश्वर कुमार का कहना है कि मेरे यहां 15 फार्म भरा था, जिसमें से सिर्फ 3 परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क वापसी हुई है, बाकी 12 लोगों का बाकी है.

रायपुर के केएमसी इन्टरनेट कैफे संचालक शहीद अहमद का कहना है कि लगभग 150 प्रवेश परीक्षा का फार्म भरा था, लेकिन अभी तक एक भी परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क वापस नहीं हुआ है, लेकिन एक माह पहले कहा गया था कि परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा. उसके बाद लगातार परीक्षार्थी फोन करके पूछ रहे हैं कि परीक्षा शुल्क वापस आया क्या? हर बार यहीं बोल रहे हैं कि शुल्क वापस आएगा तो बताएंगे.

कई च्वाईस सेंटरों का कहना है कि फार्म भरते हैं, उसके बाद उनका रजिटे्शन नंबर परीक्षार्थियों को दे देते हैं तो हमारे पास नहीं होता है, जो फोन कर रजिट्रेशन नबंर देते हैं उनका चेक करके बता देते हैं कि पैसा रिफंड हुआ है कि नहीं.

व्यापमं कंट्रोलर प्रदीप चौबे ने बताया कि सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए 2,70,000 परीक्षार्थी आवेदन किए थे. व्यापमं की ओर से सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क वापस कर दिए गए हैं. बैंक से भी हमें वापस करने का नोटिफिकेशन मिल चुका है. जिस एकाउंट के माध्यम से भुगतान हुआ था, उसी एकाउंट में पैसा वापस किया गया है, जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क नहीं मिला है. वह विंडो के माध्यम से स्क्रीनशॉट लेकर व्यापमं को पहुंचा सकते हैं आगे निराकरण किया जा रहा है.