कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (gwalior) शहर में सांप्रदायिक सद्भाव का मिसाल (Example of communal harmony) देखने को मिला है। एक बुजुर्ग हिंदू महिला की मौत (death of a Hindu woman) के बाद उसके सभी रिश्तेदारों ने किनारा कर लिया। मोहल्ले के मुस्लिम युवकों (Muslim youths) ने न सिर्फ अर्थी को कंधा दिया बल्कि परिवार सहित हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार भी किया। (muslim community)

Read More: मर गई जालिम मां की ममता: नवजात को तालाब किनारे फेंका, ठंड से हो गई मौत, इधर बुजुर्ग महिला की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, जेवर गायब

जानकारी के अनुसार 90 साल की बेसहारा रामदेही माहौर का निधन हो गया। मुस्लिम युवाओं ने बुजुर्ग महिला की अर्थी को कंधा दिया। मोहल्ले के शाकिर खान ने अपने भाइयों मफदूत खान, मासूम खां, इरफान खान के साथ मिलकर कंधा दिया। मृतका की अर्थी को हजीरा शमशान घाट तक लेकर गए। राम देही की चिता को बेटी शीला ने मुखाग्नि दी। मृतका राम देही रेलवे कॉलोनी के दरगाह इलाके में रहती थी। मौत के बाद उसके सभी नाते-रिश्तेदारों ने किनारा कर लिया था।

MP में बुजुर्ग मां के सामने बेटे की हत्या: पत्नी ने बहन के साथ मिलकर सिलबट्टे से हमलाकर ली पति की जान, जानिए क्यों ‘हत्यारिन’ ने खुद उजाड़ा सिंदूर?

Read More: कांग्रेस MLA बाबू जंडेल के बिगड़े बोल: कहा- हमारी सरकार आई तो बकरियों को जलाने वालों को जिंदा जला दूंगा, जानिए क्या है पूरा मामला?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus