विकास नामदेव, शमशाबाद। कहते है कि किस्मत ऊपर से लिखाकर नहीं आती कुछ मेहनत धरती पर भी करनी होती है। जो मेहनत करता वो किसी का मोहताज नहीं होता। ऐसा ही शमशाबाद के मूक बधिर युवक ने अपनी मेहनत की दम पर कर दिखया है। युवक ने अपनी मेहनत लगन से आज नगर सहित पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। युवक का मध्यप्रदेश IDCA नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान के लिए चयन किया गया।

बतादें कि, बिहार में आयोजित होने वाली IDCA नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप फॉर डेफ 2024 में शमशाबाद के होनहार युवक 22 बर्षीय अमन चौकसे पिता प्रेम नारायण चौकसे मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे। जिससे शमशाबाद नगर सहित मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया ह। ये चैंपियनशिप 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक पटना बिहार में होने जा रही है। चैंपियनशिप का ये 8th संस्करण है जो की बधिर आयोग दिल्ली द्वारा संचालित की जाती है।

ईपीएल भी खेल चुके हैं अमन

अमन चौकसे बोलिंग आल राउंडर के तौर पर खेलते है एवं बधिर समूह में आईपीएल भी खेल चुके हैं। जिसे डीपीएल कहा जाता है । वो उत्तरप्रदेश टीम का हिस्सा थे और मैन ऑफ द सीरीज रहे थे, इसके पूर्व डीपीएल में जम्मू का टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। दिल्ली टेस्ट और केरल टेस्ट में उनकी टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। अमन चौकसे जुडो कराटे में भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन चुके हैं और चेन्नई, गोवा, भोपाल और नर्मदापुरम में खेल चुके हैं।

किसान परिवार से रखते हैं सम्बन्ध

अमन जन्म से ही बोलने एवं सुनने में असक्षम हैं। अमन चौकसे ने BCOM में ग्रेजुएशन एवं PGDC की डिग्री की है और किसान परिवार से सम्बन्ध रखते हैं। वही अमन की इस उपलब्धि पर उनके मित्र व नगर के युवाओं में काफी खुशी देखी जा रही है। साथ ही उन युवकों को प्रेषण बने है जो अमन जैसे मूक बधिर है जिनको सही दिशा नहीं मिलती आज यह उनके प्रेरणा स्रोत बने हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H