यश खरे, कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें आरपीएफ जवान की मानवता देख लोग तारीफ के पुल बांध रहे है। कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म में श्लोक और एक्सीलेटर नहीं था। जिसके चलते जवान ने यात्री को अपने कंधे पर लादकर सीढ़ी चढ़ाई।

मेला विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: 250 व्यापारियों पर लगाया 42 लाख 50 हजार का जुर्माना, नोटिस देने के बाद भी नहीं हटाई थी दुकानें

दरअसल, आरपीएफ जवान एएसआई अमर सिंह की मानवता दिखाने वाला वीडियो सामने आया है। जहां कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म में श्लोक और एक्सीलेटर नहीं होने के कारण जवान ने यात्री को अपने कंधे पर लादकर सीढ़ी के माध्यम से उन्हें एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचाया । जिस किसी ने भी यह नजारा देखा वह दंग रह गया।

नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ FIR: आदिल खान पर ट्रैफिक पुलिस से मारपीट का आरोप, जांच शुरू

बतादें कि, जयपुर के रहने वाले डॉक्टर विकास सोनी ट्रेन से मुड़वारा स्टेशन के प्लेटफार्म तक तो पहुंच गए। लेकिन पैर में फैक्चर होने की वजह से स्टेशन से चढ़कर बाहर आने के लिए काफी परेशान हो रहे थे। तब यमदूत की तरह प्रकट हुए आरपीएफ एएसआई ने उन्हें अपने कंधे पर लेकर उनकी मदद की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H