रायपुर. निवेश के लिए लार्जकैप म्यूचुअल फंड स्थिरता और भरोसे के प्रतीक माने जाते हैं। ये फंड बड़ी और मजबूत कंपनियों में निवेश करते हैं, जिससे निवेश पर जोखिम कम होता है और दीर्घकाल में स्थिर रिटर्न की संभावना बनी रहती है। म्यूचुअल फंड की लार्जकैप कैटेगिरी में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्जकैप फंड मजबूत टिकाऊ और आकर्षक स्कीम है। 17 साल से ज्यादा पुराने इस फंड का नाम पहले आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप फंड था।

इस फंड को अनीश तवाकले और वैभव दुसाद मैनेज कर रहे हैं। दोनों को ही लंबे समय तक फंड मैनेज करने का अनुभव है। यह फंड निफ्टी 100 टीआरआई को ट्रैक करता है। शुरुआत से अब तक इस फंड ने 15.93% का रिटर्न दिया है। 10 साल में इस फंड के डायरेक्ट प्लान का सालाना औसत रिटर्न 15.38% है।

Share Market Today

कुल एयूएम 74 हजार करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड उद्योग संगठन एंफी के 31 सितंबर 2025 तक के डेटा के अनुसार, लार्जकैप कैटेगिरी में कुल 33 स्कीम थीं, जिनके तहत प्रबंधित कुल संपत्तियां (एयूएम) 3,99,779 करोड़ रुपये थीं। एयूएम के हिसाब से आईसीआईसीआई प्रू लार्जकैप सबसे बड़ा फंड है। 13 अक्तूबर, 2025 के आंकड़ों के अनुसार, इस फंड का एयूएम 74,514 करोड़ रुपये था। इस हिसाब से लार्जकैप म्यूचुअल फंड में 18.63 फीसदी हिस्सेदारी अकेले आईसीआईसीआई प्रू लार्जकैप फंड की है। विशेषज्ञ बोले मनीट्री के को-फाउंडर सिद्धार्थ शर्मा कहते हैं, आईसीआईसीआई प्रू लार्जकैप फंड अपनी कैटेगिरी का शानदार फंड है। इसके फंड मैनेजर बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं।