दिल्ली। कोरोना संकट के दौर में लोग मास्क और सैनिटाइजर का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। अब सैनिटाइजर को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई एडवाइजरी जारी की है।
सैनिटाइजर को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि अपने आप को कोरोना से बचाने के लिए मास्क का प्रयोग करें, बार-बार गर्म पानी पिएं और अपने हाथों को धोते रहें और बेवजह सैनिटाइज़र का उपयोग न करें। उन्होंने कहाकि सैनिटाइजर का बहचत ज्यादा प्रयोग इंसान के लिए काफी नुकसानदायक भी हो सकता है। इसलिए इसका संभलकर प्रयोग करें।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ पहले भी चेतावनी दे चुके हैं कि सैनिटाइज़र का ज्यादा इस्तेमाल त्वचा को स्वस्थ रखने वाले अच्छे बैक्टीरिया को मार सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब साबुन और पानी उपलब्ध हो तो सैनिटाइज़र के बजाय साबुन और पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। सैनिटाइजर के अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसका ज्यादा इस्तेमाल स्किन को खराब करने के साथ कई तरह के चर्म रोग भी पैदा कर सकता है। इसलिए इसे संभलकर और सोच समझकर इस्तेमाल करें।