सत्या राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 27 जुलाई रविवार को किया जाएगा. जिले में परीक्षा के लिए कुल 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. व्यापम ने परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके मुताबिक, परीक्षा 11 बजे से शुरू होगी इसलिए 10:30 बजे के बाद परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. आधे बांह वाला कपड़ा और चप्पल पहनना अनिवार्य है.
परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे, ताकि उनका फ्रिस्किंग (Frisking) एवं सत्यापन किया जा सके. परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आएं. धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी.

परीक्षा में चप्पल पहनें. कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है. परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है. परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी एवं अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें