विजय कुमार, जमुई। विभाग के सचिव और जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने ईंट से भरे ट्रैक्टर में छुपाकर शराब निर्माण के लिए ले जाई जा रही अवैध स्प्रिट की तस्करी का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार और मनोज कुमार द्वारा सोनो प्रखंड के बल्थर गांव के पास की गई। यहां ट्रैक्टर पर लदे ईंट के नीचे से 42 गैलन यानि 1470 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है। साथ ही चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार चालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के चरमरा गांव निवासी मनीष कुमार और उपचालक की पहचान ललैना गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। उत्पाद विभाग के इस कार्रवाई से तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है। उक्त जानकारी मंगलवार की दोपहर 1 बजे प्रेस वार्ता के दौरान उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने दी है।
उन्होंने बताया कि, विभाग के सचिव और जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग की अलग- अलग टीम गठित कर लगातार सीमा क्षेत्रों पर जांच की जा रही है। इसी कड़ी में बल्थर के पास उत्पाद विभाग की टीम द्वारा संदेह के आधार पर ईंट लदे ट्रैक्टर की जांच की गई।
जांच के क्रम में जब ईंट हटा कर देखा गया तो ईंट के नीचे रखा 42 गैलन यानि 1470 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया। चालक व उपचालक को भी गिरफ्तार किया गया है। स्प्रिट की खेप झारखंड से मुजफ्फरपुर इलाका में ले जाई जा रही थी इसका भी पता लगाया जा रहा है। जब्त स्प्रिट का बाज़ार मूल्य 14 लाख 70 हज़ार रुपया बताया जाता है। फिलहाल गिरफ्तार चालक व उपचालक से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: इंस्टग्राम पर हुई दोस्ती, होटल में बुलाकर दोस्त के साथ किया दुष्कर्म, 4 आरोपी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

