प्रमोद कुमार, कैमूर। नव वर्ष को देखते हुए एक्साइज विभाग पूरी तरह से एक्शन मोड में है। अवैध शराब व शराब माफियाओं के विरुद्ध 19 पर सघन वाहन जांच के दौरान एक्साइज विभाग ने एक कार के सीएनजी टैंक व एक ऑटो से भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब को बरामद किया है।

बता दें की शराब तस्करों के द्वारा कार में सीएनजी टैंक में सीएनजी के जगह अवैध शराब को छिपाकर उत्तर प्रदेश से बिहार में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार कार में सवार दोनों तस्कर पटना के राम कृष्णा नगर एवं मीठापुर के रहने वाले हैं। जबकि एक ऑटो का चालक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान की जा रही है।

इस मामले में उत्पाद विभाग के पदाधिकारी गुंजेश कुमार ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक गौतम कुमार के नेतृत्व में नव वर्ष को देखते हुए NH 19 पर अवैध शराब के विरुद्ध वाहन जांच अभियान चला जा रहा था। इसी क्रम में यूपी की ओर से आ रही एक कार को रोका गया और तलाशी लेने के दौरान कार के सीएनजी टैंक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। इसी क्रम में एक ऑटो को भी रोक कर तलाशी ली गई तो ऑटो से भी देसी शराब बरामद किया गया।

इस दौरान दोनों वाहनों के कुल तीन तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। दोनों वाहनों में अवैध शराब की कीमत 2 लाख रुपए के आसपास की बताई जा रही है। शराब की मात्रा कितनी है यह जांच की जा रही है। अवैध शराब व दोनों वाहनों को जप्त कर तीनों तस्करों के विरुद्ध पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर में बीजेपी नेता की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना, 2 आरोपी गिरफ्तार