रायपुर। रायपुर आबकारी विभाग और संभागीय उड़नदस्ता रायपुर संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपए कीमत की अन्य प्रांत की 30 पेटी अवैध शराब जब्त की है.
संभागीय उड़नदस्ता एवं रायपुर जिले की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अन्य प्रान्त की मदिरा की अफरा-तफरी की सूचना पर रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम भूमिया के पास 22 मिल चौक के पास संदिग्ध रूप से खड़े लिमतरा, थाना सिमगा निवासी आरोपी मोहन बघेल को पकड़ा. आरोपी की निशादेही पर पास के खेत मे 30 बोरियों में भरी लगभग 2 लाख रुपए कीमत का 1500 पाव गोवा स्परिट ऑफ स्मूथनेश फ़ॉर सेल इन मध्यप्रदेश कुल 270 लीटर पकड़ा गया.
टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एमके मयानी आबकारी उप निरीक्षक नीलम किरण सिंह, पंकज कुजूर, जीआर आड़े, मलय सवित्रया, आरक्षक विक्रम सिंह, लखन लाल ओसले, देवी प्रसाद तिवारी, पुरुषोत्तम साकार, बनवारी लाल पांडेय आरक्षण संतोष दुबे ,राजेन्द्र बांधे साथ रहे.