रमेश सिन्हा, पिथौरा. आबकारी विभाग द्वारा फर्जी प्रकरण बनाकर गरीब परिवार से 40 हजार रुपए लेने का मामला सामने आया है. सिंघाड़ा थाना क्षेत्र के एक गरीब परिवार ने आबकारी विभाग सरायपाली पर शराब का फर्जी प्रकरण बनाकर मारपीट करने और 40 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की है.

ग्राम गढ़ के रहने वाले मानिक पाली ने चौकी सिंघोड़ा में मामले की शिकायत करते हुए बताया कि 24 अगस्त को दोपहर 3 बजे उनके घर आबकारी विभाग का दल पहुंचा, जिसमें 5 पुरुष और एक महिला अधिकारी थे. वे बिना किसी पूर्व सूचना के घर में घुसकर खोजबीन किए. तब घर में दो महिला एवं एक पुरुष सदस्य ही थे. जांच के दौरान दल ने बिरो बाघ का आधार कार्ड तथा जयंती का वोटर आईडी कार्ड और घर में रखे नगद 40000 रुपए को निकाल कर ले गए.

प्रार्थी मानिक पाली ने बताया, उक्त जांच में कोई भी शराब अथवा संदिग्ध सामान नहीं मिल पाया था तो आबकारी के ल ने अपने पास रखे शराब को घर के दरवाजे के सामने रखकर फोटो खिंचा और वृद्धि बिरो बाघ को अपने साथ गांव के बाहर ले जाकर मारपीट कर उसे शराब अपना है कहने को कहा, फिर घर वापस आकर घर में सभी आवेदक का हस्ताक्षर लिया और सभी को छोड़कर चले गए. आबकारी विभाग के एक कर्मचारी ने स्वयं अपने हाथ से अपना मोबाइल नंबर 7974678635 जगन्नाथ बिहार लिखकर दिया और आज सुबह 20000 लेकर आने को कहा अन्यथा घर के सभी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की धमकी दी गई.

बैंक से निकालकर घर में रखा था पैसा
जांच के दौरान घर के पुरुष सदस्य भोलानाथ बाघ, राजकुमार बाघ घरेलू कार्य से बाहर गए हुए थे. प्रार्थी ने बताया, 49000 रुपए 22 अगस्त को बैंक से निकाला था, जिसमें 9000 खर्च करने पर 40000 रुपए शेष बचा था, जिसे आबकारी विभाग के लोग ले गए. पीड़ित परिवार ने आबकारी विभाग द्वारा घर से ले गए 40000 रुपए को वापस दिलाने एवं सुरक्षा देने की मांग की है.

मामले की जांच की जाएगी: एसडीओपी
इस मामले में सरायपाली एसडीओपी विकास पाटले ने बताया, शिकायत आई है. जांच पड़ताल करने के बाद ही सत्यता का पता चल पाएगा. मामले की जांच की जाएगी.