रामकुमार यादव, अम्बिकापुर। अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में शहर के बनारस चौक स्थित शनि मंदिर के पास स्थित घरों में दबिश देकर दो लोगों के कब्जे से महुआ शराब जब्त किया. आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59 (क) के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया गया. न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल दाखिल करने का आदेश दिया.

जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर आबकारी प्रभारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के बनारस चौक स्थित शनि मंदिर के पास अवैध शराब बिक्री की जा रही हैं. इस पर जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक रंजीत गुप्ता ने शनि मंदिर के पास के घरों में बुधवार सुबह दबिश दी, जिसमें चंद्रिका उरांव के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब और टीलू चौहान के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया.

दोनों ही आरोपी बड़ी ही सफाई के साथ प्लास्टिक के थैलों में आधा लीटर शराब को बेचा करते थे, और पानी के 1 लीटर की बोतल में शराब की बिक्री किया करते थे. दोनों आरोपियों की गिरफ्तार में आबकारी आरक्षक जय प्रकाश चौबे, गिरजा शंकर शुक्ला, रमेश दुबे, अनिल गुप्ता, अशोक गुप्ता, श्यामसुंदर पैकरा, कमलेश्वर राजवाड़े, जयनंदन राजवाड़े और ज्योति मिंज शामिल रहे रहे.