रायपुर. लोकसभा चुनाव की घोषणा के सप्ताहभर के दौरान आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाते हुए 601 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की. इसमें आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 302 प्रकरण दर्ज करते हुए 288 लोगों को गिरफतार किया गया. इन मामलों में 2 लाख 90 हजार रुपए कीमत की लगभग 1388 लीटर अवैध शराब जब्त की गई.
आबकारी आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय और सभी 27 जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां मिलने वाली शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर विभागीय अधिकारी तत्परता से कार्रवाई कर रहे हैं. आबकारी भवन स्थित राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम में सोमवार तक करीब एक सप्ताह की कार्रवाई में प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल ग्यारह लाख 22 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है. इसके अलावा शराब दुकानों की भी छापामार शैली में जांच की जा रही है.
आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद 10 मार्च से लेकर 17 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में 200 शराब दुकानों पंर विभागीय अधिकारियों द्वारा दबिश देकर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की गई. अधिकारियों ने बताया कि 17 मार्च को रायपुर जिले की 2, गरियाबंद की एक और बेमेतरा जिले की एक शराब दुकान के अचानक निरीक्षण में ओव्हर रेट के चार प्रकरण बनाए गए, जिनमें विभागीय कार्रवाई की जा रही है. इन दुकानों के अलावा आबकारी अधिकारियों ने 10 मार्च से 17 मार्च के बीच जिन 601 अवैध शराब के ठिकानों पर छापे मारे गए.