गरियाबंद. अमलीपदर थाना क्षेत्र के पानीगांव में गुरुवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने रेड मारकर 100 बल्क लीटर कच्ची शराब जब्त की है. देवभोग वृत्त प्रभारी डीआर सोनी ने बताया कि पानीगांव की घनी बस्ती में रहने वाले मिलाप यादव के घर पर छापा मारा गया, जिसके बाद अलग-अलग कमरे से 500 पैकेट (प्रति 200 एमएल) कच्ची शराब जब्त की गई.

इस पर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क, 34 (2) और 59 (क) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. आरोपी को 14 दिन के लिए रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

CG गोलीकांड अपडेटः ज्वेलरी शॉप लूट मामले का दूसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, रेलवे स्टेशन से पुलिस ने किया गिरफ्तार..

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने का उठा रहे फायदा

अमलीपदर थाना क्षेत्र की सीमा से कोरापुट जिला की सीमा लगती है. ये इलाका नक्सल प्रभावित इलाके के रूप में चिन्हाकित है. सामान्य इलाके के मुकाबले पुलिस की आवाजाही यहां कम रहती है. ऐसे में इस इलाके का फायदा ओडिशा के कच्ची शराब बेचने वाले गिरोह उठा रहे हैं. आरडी सोनी ने आरोपी से की गई पूछताछ के हवाले से बताया कि इस इलाके में बाइकर्स शराब छोड़ने घर तक आते हैं.

10 से 12 गांव में होती है सप्लाई

पानीगांव के अलावा खरीपथरा, दाबरीगुड़ा, कूहिमाल, चिखली, घुमरापदर समेत कोरापुट जिला की सीमा से लगे करीब 10 से 12 गांव और हैं जहां घर पहुंच सेवा रायगढ़ के तस्कर दे रहे हैं. आबकारी विभाग ने ऐसे गांव की सूची तैयार कर ली है. इनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.