रायपुर। रायपुर जिला आबकारी विभाग की टीम ने आमानाका ओवरब्रिज के नीचे देशी मंदिरा दुकान महोबा बाजार के पास लगे ठेलों पर कार्रवाई की. ठेका संचालकों से शराब और पीने-पिलाने की सामग्री बरामद होने पर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत 36-A के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
आबकारी विभाग की टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव झा,आबकारी उप निरीक्षक कल्पना राठौड़, ज़ेबा खान, उमेश अग्रवाल, पंकज कपूर, मलय शामिल रहे. टीम ने ठेला संचालकों नवल रामचंद्र, नागेश, रफीक, बहादुर सिंह, गौरव कुमार के साथ शराब पीते पाए गए विशाल रेड्डी और विशाल नायक पर भी आबकारी अधिनियम की धारा 36(c) के तहत कार्रवाई की.
जिला रायपुर आबकारी टीम की कार्रवाई का मोहल्ले व कालोनीवासियों ने स्वागत किया. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये अभियान निरन्तर चलाया जाएगा. आबकारी विभाग की कार्रवाई के साथ नगर निगम ने भी जगह से कचरा साफ कराया गया. इस दौरान मारुति विहार के रहवासी, स्काई ऑटो मोबाइल से कर्मचारी उपस्थिति थे.