रायपुर- लाॅकडाउन के दौरान अवैध शराब बिक्री की शिकायत के बीच आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दो टूक कहा है कि किसी भी सूरत में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि अवैध ढंग से शराब की बिक्री की जाए. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुंगेली में पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब बेच रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है. कोई भी अवैध शराब की बिक्री को संरक्षण देगा, तो उसके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी. लखमा ने कहा कि चाहे कोई कितना बड़ा नेता ही क्यूं न हो, यदि शिकायत आएगी, तो बख्शा नहीं जाएगा. उसे सीधे जेल भेजेंगे.
दरअसल रायगढ़ दौरे पर गए आबकारी मंत्री कवासी लखमा से अवैध शराब की सप्लाई से जुड़ा सवाल पूछा गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन ने राज्य की सभी शराब दुकानों को बंद रखा है. इस वक्त हम अपना घाटा नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा देख रहे हैं. घाटा कितना भी बड़ा क्यूं न हो, हमे कोई हड़बड़ी नहीं है, लोगों की जिंदगी सुरक्षित रखना ज्यादा जरूरी है.
कवाली लखमा ने कहा कि अवैध शराब बेचे जाने की शिकायतों पर पुलिस गंभीरता से काम कर रही है. रायपुर, राजनांदगांव समेत कई जिलों में पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों को गिरफ्त में भी लिया है. अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर सूचना मिलने पर छापा भी मार रही है.