रायपुर। सेंट्रल एक्साइज़ कर्मचारियों ने रायपुर आयुक्त दफ्तर में धरना दिया है. ये लोग रायपुर आयुक्त चैंबर के बाहर बैठकर चीफ कमिश्नर के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे हैं.  बिलासपुर आयुक्त कार्यालय बंद होने का विरोध कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि यहां से करीब 11 हज़ार करोड़ का राजस्व है. बिलासपुर कार्यालय के बंद होने से कार्य का दबाव रायपुर में होगा.

कर्मचारियों का कहना है कि मध्यप्रदेश में पहले से ही चार दफ्तर हैं जबकि वहां से करीब 19 हज़ार करोड़ का राजस्व ही मिलता है. राजस्व के अनुपात में वहां कर्मचारियों की संख्या पहले से ही पर्याप्त है. जबकि छत्तीसगढ़ के हालात दूसरे हैं. अगर यहां बिलासपुर दफ्तर बंद कर दिया गया तो सिर्फ 66 कर्मचारी बचेंगे. जिनके सहारे पूरे छत्तीसगढ़ का काम संभालना मुश्किल हो जाएगा.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WL-FPtdN1e8[/embedyt]