रायपुर। सुपरवाइजर के लापता होने के नाम पर शराब दुकान के सेल्समैन से आबकारी अधिकारी की पिटाई का मामला सामने आया है. मामले में सेल्समैन ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय कुमार पांडे के खिलाफ राजेन्द्र नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच के बाद मामले में कार्रवाई की बात कह रही है.
जानकारी के मुताबिक, अमलीडीह शराब दुकान का सुपरवाइजर विपुल तिवारी पिछले दो दिनों से लापता है. इस संबंध में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने बुधवार को राजेन्द्र नगर थाने में गुम इंसान की शिकायत दी थी. आबकारी अधिकारी पर यह आरोप है कि सुपरवाइजर के लापता होने के नाम पर उसने शराब दुकान के 4 सेल्समैनों की डंडे से पिटाई की है.
अमलीडीह शराब दुकान में सेल्समैन के पद पर कार्यरत विनोद कुमार खरे ने बताया कि बुधवार सुबह अधिकारी अजय पांडेय शराब दुकान आये और सुपरवाइजर विपुल तिवारी कहां भाग गया है, तुम लोगों को पता है तो बताओ.. कहने लगे और इसी बात को लेकर उन्होंने हमारी डंडे से पिटाई की. इस बात की शिकायत लेकर हम थाने आए हैं.
एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि राजेन्द्र नगर थाना अंतर्गत आबकारी अधिकारी के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि विपुल तिवारी नाम का उनका स्टाफ फरार हो गया है. इस संबंध में थाने में गुम इंसान दर्ज किया गया है. शराब दुकान से थाने पहुंचे 4 सेल्समैन ने शिकायत दर्ज कराई जा रही है कि उनके साथ आबकारी अधिकारी ने मारपीट की है. सेल्समैनों का मुलाहिजा करवाया जा रहा है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.