Rajasthan News: अजमेर जिले के माखुपुरा क्षेत्र में आबकारी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक ट्रक से 30 लाख रुपए की कीमत की अवैध शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य तस्कर की तलाश की जा रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए सहायक आबकारी अधिकारी बंकट सिंह ने बताया कि मुखबिर इस संबंध में सूचना मिलने के बाद नाकाबंदी कर माखुपरा एक पुलिया के पास हरियाणा नम्बर के एक ट्रक को रूकवाया गया।
ट्रक चालक ने ट्रक में टायर की रिम भरे होने की बात कहते हुए बिल्टी दिखाई। ट्रक चालक के हावभाव से आबकारी थाना पुलिस को संदेह हुआ। जिसके आधार पर ट्रक की तलाशी ली गई। पुलिस को तलाशी के दौरान अवैध शराब मिली। जिसके आधार पर ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया।
बता दें इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न ब्रांड की कुल 467 पेटी शराब पुलिस ने जब्त की है। इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। अवैध शराब की तस्करी के मामले में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी सतनाम सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने चंडीगढ़ से सूरत शराब की तस्करी की बात कबूल ली है। अब इस मामले में पुलिस अन्य तस्करों तक पहुंचने की कोशिश में है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हादसों की सड़क : सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से लटका, चालक और हेल्पर ने कूदकर बचाई जान
- आश्रम में चोरी करने वाली मास्टरमाइंड महिला सहित दो बदमाश गिरफ्तार, 22 लाख का सामान जब्त, पूछताछ में जुटी पुलिस
- भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी: दलित परिवार के घर बंदूक लेकर पहुंचे, बीच सड़क बेरहमी से पीटा, बच्चों की किडनैपिंग की कोशिश का लगा आरोप
- साय कैबिनेट की बैठक 26 को, महत्वपूर्ण विषयों पर लग सकती है मुहर…
- PCC चीफ बैज ने बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरा, रायपुर दक्षिण उपचुनाव पर बोले – हार की करेंगे समीक्षा