कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रदेश भर में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत ग्वालियर आबकारी की टीम ने नयागांव स्थित कंजर डेरा और बराई कंजर डेरे पर अवैध शराब पकड़ने के लिए दबिश दी।

इस दौरान 20 लाख रुपए से अधिक कीमत का 40 हजार लीटर गुड़ लहान और छह बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की गई। इस कार्रवाई के दौरान कुल 3 प्रकरण मौके पर बनाए गए। हालांकि कोई भी आरोपी हिरासत में नहीं आ सका, क्योंकि कार्रवाई की सूचना मिलते ही सभी फरार हो गए थे।

Read More: तिरंगे में लिपटकर लौटा MP का लालः अपने नाम की तरह हो गया ‘अमर’, नम आंखों से दी अंतिम विदाई, मां भारती के सपूत का पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन

गौरतलब है कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर उपायुक्त आबकारी नरेश चौबे और सहायक आयुक्त संदीप शर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। विभाग ने कहा है कि शराब के अवैध निर्माण और बिक्री पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Read More: भोपाल में पुलिस का खौफ खत्म! एक गुट के बदमाशों ने दूसरे गुट के बदमाश को जमकर पीटा, वर्चस्व बनाने वीडियो भी वायरल किया, इधर अनवार बैग का गुर्गा तनवीर गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus