शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में शनिवार रात को संतोषी नगर शराब दुकान में आबकारी टीम पर हमला हो गया. टीम रूटीन चेकिंग में अवैध चखना सेंटर हटाने गई थी. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने सरकारी सूमो में जमकर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ कर दी. सूमो में आबकारी इंस्पेक्टर अजय पांडे, ड्राइवर समेत 3 सिपाही सवार थे. ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.
आबकारी इंस्पेक्टर अजय पांडे ने बताया कि ड्यूटी के दौरान रूटीन चेकिंग में निकले थे. इस दौरान संतोषी नगर शराब भट्टी के बाहर अवैध चकना बेचा जा रहा था. वहां पहुंचते ही कुछ अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ कर दी. विभाग की सूमो में मेरे साथ कुछ सिपाही भी सवार थे, हालांकि की किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है.