400Mbps speed internet will be available for 24₹, 21 OTT, 550+ TV channels also free : Excitel कंपनी ने नई ‘Excitel TV’ सर्विस लॉन्च की है. इस कंपनी की IPTV सर्विस है, जो कि फिलहाल दिल्ली और NCR ग्राहकों के लिए पेश की गई है. इस सर्विस के तहत यूजर्स को 550 से ज्यादा प्रीमियम केबल टीवी और Free-to-air (FTA) चैनल्स का एक्सेस मिलेगा. इन टीवी चैनल्स में Star Plus HD, Colors HD, Sony Entertainment Television HD, Sports 18 1 HD, MTV HD जैसे पॉपुलर टीवी चैनल्स शामिल हैं. एक्साइटल टीवी सर्विस के तहत 3 प्लान आते हैं, जिसमें आपको विभिन्न तरह के बेनेफिट्स प्राप्त होंगे. आइए जानते हैं सभी डिटेल्स.

होम एंटरटेनमेंट के लिए एक गेम-चेंजिंग एंटरटेनमेंट सॉल्युशन के तौर पर यह Disney+Hotstar, SonyLIV, ZEE5, SunNXT और Ahaa समेत लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है, जिसके साथ 400 Mbps तक हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस शामिल है. Excitel TV मॉड्रन एंटरटेनमेंट लर्वस को सामान्य डीटीएच और केबल कनेक्शन के बिना इंटरनेट पर प्रीमियम कंटेट की सुविधा प्रदान करता है.

Excitel Rs 734 प्लान

एक्साइटेल के इस 734 रुपये प्रति महीना वाले प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें तो इस प्लान में Disney+Hotstar, Sony Liv, Zee5 ALT Balaji, Sun Nxt, Aha TV, जैसे 21 OTTs ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. इसके अलावा, प्लान में 37 प्रीमियम केबल टीवी चैनल्स की सुविधा मिलती है. इसमें StarPlus, Sony TV, Colors, Discovery, MTV और Cartoon Network आदि शामिल है. इसके साथ ही प्लान में आपको 400mbps की स्पीड के साथ हाई स्पीड डेटा मिलेगा.

Excitel Rs 604 प्लान

एक्साइटेल के इस प्लान में Disney+Hotstar, Sony Liv, Zee5 ALT Balaji, Sun Nxt, Aha TV जैसे 21 OTTs ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. प्लान में 300mbps की स्पीड के साथ हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है.

Excitel Rs 554 प्लान

इस प्लान में StarPlus, Sony TV, Colors, Discovery, MTV और Cartoon Networ जैसे 37 प्रीमियम केबल टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलता है. इसमें 300 से ज्यादा FTA चैनल्स शामिल हैं. इस प्लान में 300mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है.