रायपुर। कलेक्टर ओपी चौधरी के इस्तीफे के बाद भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की खबर के बीच एक और बड़ी खबर है. खबर ये है कि भाजपा के संपर्क में एक चर्चित रिटायर्ड आईएएस भी है. सचिव पद से रिटायर होने के बाद यह अफसर लगातार बीजेपी के संपर्क में है. वैसे प्रशासनिक सेवा में रहते हुए वे भी सरकार के बेहद करीबी अफसर भी रहे हैं. खास तौर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बेहद करीबी अधिकारी माने जाते रहे हैं. यहां तक वे मुख्यमंत्री के सबसे अहम विभाग जनसंपर्क कार्यालय की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.
इस रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का नाम है गणेश शंकर मिश्रा. गणेश शंकर मिश्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. लखन लाल मिश्र के परिवार से आते हैं. स्थानीय चेहरा हैं. रायपुर के करीब धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के मुर्रा गांव के रहने वाले हैं. जीएस मिश्रा भाजपा कार्यायल में कई बार देखें जा चुके हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक उनकी सौदान सिंह से मुलाकात भी हो गई है. बताया जा रहा है कि अमित शाह के रायपुर दौरे के दौरान उनका प्रवेश भाजपा में हो सकता है.
दूसरी ओर जीएस मिश्रा भी भाजपा के भीतर अपनी सही जगह ढूँढ रहे हैं. लिहाजा अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि वे किन शर्तों के आधार भाजपा प्रवेश करेंगे. क्योंकि जीएस मिश्रा विधानसभा चुनाव लड़ने के बेहद इच्छुक हैं. उनकी खास तौर पर दावेदारी उनका गृह क्षेत्र धरसींवा और लंबे वक्त कार्यक्षेत्र रहा बेमेतरा से है. बेमेतरा में जीएस मिश्रा ने बतौर एसडीएम रहते हुए काफी काम किया है. लिहाजा गांव-गांव तक उन्हें लोग जानते हैं. बेमेतरा क्षेत्र में सभी दल के नेताओं से भी करीबी संपर्क रहा है.