रायपुर। प्रदेश में हाल ही में हुए पुलिस आंदोलन को लेकर जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को दोषी मानकर बर्खास्तगी की नोटिस जारी की गई है. उन्होंने हाईकोर्ट में उस रिट याचिका दाखिल कर नोटिस को चुनौती दी है.
कांकेर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर संदीप बंजारे समेत तकरीबन दर्जन भर पुलिस कर्मियों ने अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय के माध्यम से शुक्रवार को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिसमें उन्होंने उन्हें दिये गए कारण बताओ नोटिस को नियम विरुद्ध बताया है.
याचिका में उन्होंने कहा है कि पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं को लेकर पुलिस कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को द्वारा दिनांक 25 जून 2018 को राजधानी रायपुर में एक दिवसीय शांतिपूर्वक एवं सांकेतिक धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई. परिवार के सदस्यों द्वारा की गई घोषणा से नाराज होकर पुलिस मुख्यालय के डीजीपी के निर्देश पर समस्त जिलों के एसपी द्वारा सब इंस्पेक्टर एवं अन्य कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त करने की नोटिस जारी की गई.
याचिका में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारियों द्वारा पूर्व में से ही सेवा से बर्खास्त किए जाने की धारणा बना ली गई थी. चूंकि प्रस्तावित धरना 25 जून 2018 को राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाना था परन्तु धरना के पूर्व ही पूर्व संभावनाओं अर्थात भविष्य में होने वाली घटना को आधार मानकर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाना नियम विरुद्ध है.
इसके साथ ही आईपीएस अधिकारियों द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में यह उल्लेख है कि पुलिस कर्मचारी द्वारा छग सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3(28)(12) संबंधित कोई नियम ही वर्णित नहीं है. पुलिस कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1) के अंतर्गत सभा एवं सम्मेलन करने की स्वतंत्रता प्राप्त है जो कि उनका मौलिक अधिकार है. परन्तु आईपीएस अधिकारियों द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से पुलिस कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त करने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी की गई.
एसआई संदीप बंजारे के अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि मामले की सुनवाई अगले सप्ताह से शुरु हो जाएगी.
आपको बता दें कि 25 जून को राजधानी रायपुर में पुलिस कर्मियों के परिजनों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. प्रदर्शन की घोषणा से पुलिस महकमा और शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया था. आंदोलन को कुचलने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की गई.
वहीं इस मामले में कई पूर्व पुलिस कर्मियों का गिरफ्तार कर उनके खिलाफ देश द्रोह का मामला दर्ज किया गया है.
इन पुलिस कर्मियों ने दाखिल की याचिका
एएसआई बलबीर सिंह-जगदलपुर, प्रधान आरक्षक महेश सिन्हा-कांकेर, कांस्टेबल बसंत भैना-कोरबा, सब इंस्पेक्टर दयालू राम साह- कांकेर एवं अन्य लोग शामिल हैं.