रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2018 को लेकर अभी सिर्फ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से ही कुछ प्रत्याशियों की घोषणा हुई है. लेकिन कुछ नेता ऐसे हैं जिन्होंने किसी भी दल से टिकट मिलने से पहले ही चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. इसमें एक बड़ा नाम है कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्हैया अग्रावाल की है.
वैसे तो कन्हैया अग्रवाल लंबे समय कांग्रेस पार्टी में एक सक्रिय कार्यकर्ता और व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं. लेकिन रविवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकत की. हालांकि उन्होंने इस मुलाकात को सामाजिक मुलाकात बताते हुए कहा, कि चुंकि केजरीवाल अग्रवाल समाज से हैं. लिहाजा उनके पहले रायपुर दौरे पर अग्रवाल समाज की ओर अभिनंदन किया गया. इसी सिलसिले में मुलाकात हुई है यह कोई सियासी मुलाकात नहीं है.
लेकिन उन्होंने यह भी कहा, कि वे दक्षिण विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. उनका कहना है कि वे लंबे समय तैयारी कर रहे हैं लिहाजा उनकी स्वभाविक तौर पर दावेदारी है. ऐसे में चुनाव तो वे लड़ेंगे ही.
आपको बता दे कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का इलाका है. बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ एक तरह से कन्हैया अग्रवाल ने ताल ठोक दी है. सवाल ये है कि कांग्रेस क्या अपने व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को टिकट देगी ? और सवाल यह भी कि अगर कांग्रेस टिकट नहीं देगी तो कन्हैया अग्रवाल क्या पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ेंगे ? सवाल यह भी है कि क्या कन्हैया अग्रवाल आम आदमी पार्टी से दक्षिण विधानसभा का चेहरा होगा, क्या केजरीवाल से कन्हैया अग्रवाल की मुलाकात के मायने यही है, क्या कन्हैया अग्रवाल आम आदमी पार्टी के संपर्क में है ?