सतीश चांडक, सुकमा। सुकमा से कोंटा की दूरी 80 किलोमीटर है लेकिन यहां पहुंचने में घंटो लग जाते है. कहने को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 है लेकिन बारिश में जगह-जगह गाड़ियां फंस जाती हैं.

सड़क की हालत खराब होने के कारण कई लोग पड़ोसी राज्य ओड़ीसा होकर जाते है. मलकानगिरी जिले का अंतिम छोर मोटू जहा से कोंटा महज 3 किलोमीटर है लेकिन बीच मे शबरी नदी है इसलिए वहां नाव से मोटरसाइकिल के साथ यात्री पार होते है. लेकिन चार पहिये वालो को बड़ी परेशानी होती थी। लेकिन आज कलेक्टर मलकानगिरी ने चार पहिये वाली वाहन पार हो सके ऐसी नाव का उदघाटन किया है.

ओड़ीसा वालो को होगा ज्यादा फायदा

मोटू घाट छतीसगढ़ ओर ओड़ीसा के बीच मे है. लेकिन ओड़ीसा वालो को आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलगांना जाने के लिए चार पहिये वालो को करीब 100 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था.  लेकिन इस नाव के बाद उन्हें मात्र 10 किलोमीटर का ही सफर तय करना पड़ेगा.