रायपुर। जब सूबे की राजधानी में पुलिस की मांद में घुसकर कोई चोर अपना हाथ साफ कर दे तो आप उस चोर की हिम्मत को दाद देंगे या फिर सुस्त पुलिसिंग को जिम्मेदार मानेंगे. दरअसल ओल्ड पीएचक्यू में पुलिस की विशेष शाखा में तैनात सब इंसपेक्टर विनोद कोरी की एक्टिवा गाड़ी बुधवार को चोरी हो गई.
कोरी ने गाड़ी पीएचक्यू के पार्किंग में खड़ी की थी लेकिन जब वे देर शाम घर जाने के लिए निकले तो वहां उनकी गाड़ी नहीं थी. ओल्ड पीएचक्यू में जिस जगह से गाड़ी चोरी हुई है वह इंट्रेंस गेट से बमुश्किल 50 कदम होगा लेकिन इसके पहले यहां दोनों तरफ दो-दो कैमरे भी लगे हैं और एक संतरी गेट पर तैनात रहता है. जहां संतरी खड़ा रहता है ठीक उसी के बाजू में दो पहिया गाड़ियों की पार्किंग बनाई गई है. जिसे लोहे की जाली से घेर दिया गया है. उसके बावजूद यहां से एक सब इंसपेक्टर की गाड़ी चोर ले उड़े. गाड़ी चोरी होने के बाद कोरी ने सिविल लाइन थाना में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है.
आपको बता दें कि नई राजधानी में पीएचक्यू शिफ्ट होने के बाद यहां पुलिस की एसआईबी और एसबी सहित कई सरकारी विभाग हैं. यहां स्थित पुलिस के इन विभागों में स्पेशल डीजीपी डीएम अवस्थी सहित कई आला अधिकारियों के दफ्तर हैं. फिलहाल इस मामले न तो पीएचक्यू के अधिकारी कुछ भी बोल रहे हैं और न ही जिला पुलिस के अाला अधिकारी. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि राजधानी कितनी सुरक्षित है और राजधानी में रहने वाली आम जनता भी.