रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ वक्त पहले तक बेहद ताकतवर पुलिस अफसर रहे डीजी मुकेश गुप्ता इस वक्त बेहद मुश्किल में है. मुकेश गुप्ता के साथ एसपी रजनेश सिंह की दिक्कतें बढ़ गई है. दोनों ही अधिकारियों की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ पुलिस किसी भी वक्त कर सकती है. क्योंकि दोनों के खिलाफ दर्जन भर से अधिक गैर जमानती धाराओं में ईओडबल्यू ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ईओडब्ल्यू ने मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत इक्कठा कर लिए हैं. मतलब गिरफ्तारी की पूरी तैयारी है.

इधर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी मुकेश गुप्ता मामले में आरके दुबे की ओर से लगाई याचिका में किसी तरह की कोई राहत देने से इंकार कर दिया है. ऐसी स्थिति में ईओडबल्यू की जांच प्रभावित नहीं होने वाली है. मतलब फिलहाल ईओडबल्यू के शिकंजे में मुकेश गुप्ता आ गए हैं.

आपको बता दे कि ईओडब्ल्यू ने डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. दोनों ही के खिलाफ नान मामला में गलत तरीके से जांच के साथ अवैध फोन टेपिंग सहित कई अपराध दर्ज किए गए हैं. इस मामले में तत्कालीन निरीक्षक आरके दुबे पर आरोप था कि उन्होंने मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह के कहने पर नान मामले में बैक डेट में इंट्री कर कूटरचना में साथ दिया था. इसी मामले में ईओडबल्यू में आरके दुबे के बयान मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

EXCLUSIVE:- EOW ने मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह पर दर्ज किया FIR, भूपेश सरकार जल्द कर सकती है दोनो का निलंबन !