रायपुर। रमन कैबिनेट की बैठक में दो कद्दावर मंत्रियों के बीच तीखी बहस की खबर है. सूत्र बताते हैं कि मंत्री अमर अग्रवाल और राजेश मूणत के बीच जमकर बहस हुई है.  कैबिनेट मीटिंग में चर्चा के दौरान मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड और आरडीए की जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है. नाम ट्रांसफर के मामले भी ठप पड़े हैं. उन्होंने मामला उठाते हुए मंत्री अमर अग्रवाल के संज्ञान में डालने की कोशिश की. इस पर अमर अग्रवाल ने त्वरित टिप्पणी करते हुए कहा कि मेरे विभाग से जुड़े कई मामले मूणत जी आपके विभाग में भी लंबित पड़े हैं. इस पर राजेश मूणत ने तत्काल कहा कि बताइए कौन-कौन से मामले हैं. बातचीत का यह सिलसिला गरमा-गरम बसह में बदल गया. तकरीबन 10 मिनट तक दोनों मंत्रियों के बीच तीखी बहस होती रही. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

बताते हैं कि वाद-विवाद के पटाक्षेप के बाद मुख्य सचिव अजय सिंह ने कहा रजिस्ट्रेशन की प्रकिया ऑनलाइन होने की वजह से बटाकंन नहीं हो पाया है, नक्शे भी कम्प्यूटर पर नहीं चढ़ पाए हैं. इसीलिए मामले में देरी हुई है जल्द ही रजिस्ट्री के लंबित मामलों का निपटारा कर दिया जाएगा. दोनों मंत्रियों के वाद-विवाद के बीच बाकी मंत्री शांत रहें.