रायपुर- बीते 15 सालों में जो विधानसभा ने नहीं देखा, वह आज देखने को मिला. छत्तीसगढ़ विधानसभा ने ऐसी तस्वीर पहले कभी नहीं देखी थी. दरअसल मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह पहली बार अपने किसी मंत्री के कमरे में जा पहुंचे. हुआ कुछ यूं कि सेंट्रल हाॅल में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ ग्रुप फोटो में शामिल होने के बाद विधानसभा परिसर स्थित अपने कमरे में लौट रहे थे, अचानक वे संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर के कमरे में जा पहुंचे.
संसदीय कार्यमंत्री के कमरे में मुख्यमंत्री के पहुंचने की खबर सुनकर करीब के कमरे में बैठे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और प्रेमप्रकाश पांडेय भी वहां पहुंच गए. कमरे में सिर्फ मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह और तीनों मंत्रियों के अलावा कोई और नहीं था. अधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा में लगे जवाब भी कमरे के बाहर ही खड़े रहे. मुख्यमंत्री आधा घंटे से ज्यादा समय तक अपने कद्दावर मंत्रियों के साथ रायशुमारी करते रहे. इस पल की सामने आई तस्वीरें बताती हैं कि इस बैठक के दौरान अट्टाहास का दौर भी चला, तो गंभीर राजनीतिक मुद्दों पर भी गहन चर्चा की गई.
मंत्रीगणों से चर्चा के बाद बाहर निकले मुख्यमंत्री से जब लल्लूराम डाॅट काम ने पूछा कि तीन बार की सरकार में यह पहला मौका देखने को मिला, जब सत्र की कार्यवाही के दिनों में आप मंत्री लाॅबी की ओर आए. संसदीय कार्यमंत्री के कमरे में लंबे समय तक बैठे? इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि-
चाय पीने की इच्छा हो रही थी. इसलिए संसदीय कार्यमंत्री के कमरे में आ गया.
मुख्यमंत्री का मंत्री लाॅबी स्थित संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर के कमरे में आना भले ही यूं ही हो गया हो, लेकिन इस दौरान कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की खबर है. संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर ने लल्लूराम डाॅट काम से हुई बातचीत में कहा कि-
मुख्यमंत्री जी के साथ सामान्य चर्चा हुई है. उनके आने की खबर सुनकर बृजमोहन अग्रवाल और प्रेमप्रकाश पांडेय जी भी कमरे में आए. राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. सदन में कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है, लिहाजा इसे लेकर भी हमारे बीच कुछ चर्चाएं हुई है.