रुपेश गुप्ता, रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति पर आए हाई पावर कमेटी के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में भी संतकुमार नेताम ने कैविएट दाखिल कर दी है. ये कैविएट आज सुबह सुप्रीम कोर्ट खुलते ही दाखिल हो गई.
इस मामले में संतकुमार नेताम ने पहले ही हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल की हुई है. संतकुमार ने इस मामले में कैविएट उन ख़बरों के बाद दायर किया है जिसमें जोगी द्वारा सीधे सुप्रीम कोर्ट जाने की बात सामने आ रही थी. इस मामले को लेकर समीरा पैकरा ने भी हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल किया है.
हांलाकि अजीत जोगी ने हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल होने के बाद ये कहा था कि ये उनके हक में है क्योंकि मामले की सुनवाई जल्दी होगी. जोगी इस वक्त जयपुर में परिवार के साथ हैं.