रायपुर। विधानसभा चुनाव में दावेदारी के लेकर पुलिस अधिकारियों के इस्तीफे का सिलसिला शूरू हो गया है. डीएसपी विभोर सिंह के इस्तीफे के बाद पदस्थ गिरजा शंकर जौहर ने भी इस्तीफा दे दिया है. हालाँकि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. गिरजा शंकर जौहर मस्तूरी से दावेदारी कर सकते हैं.

वही लल्लूराम डॉम कॉम से बातचीत में अपने इस्तीफे की खबर को सही बताते हुए गिरिजाशंकर ने कहा कि मैंने एक मई 2018 को ही इस्तीफा दे दिया था. क्षेत्र के लोग मुझे लगातार 4 सालो से प्रेरित कर रहे थे कि मैं चुनाव के मैदान में आऊँ.

समाज मे ऐसा बड़ा नेता भी नही था जो समाज की बात को पहुँचा सके. साथ ही उन्होंने कांग्रेस से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात हो गयी है . तैयारी करने के लिए बोला गया है. आपको बता दे कि वर्तमान में मस्तूरी से कांग्रेस के ही विधायक दिलीप लहरिया है. लेकिन चूंकि कांग्रेस ने इस बार निर्णय लिया कि दर्जनभर वर्तमान विधायको की टिकट कटेगी. उस लिहाज से गिरजाशंकर की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.