रायपुर। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश वाजपेयी ने साफ कह दिया है कि गठबंधन की राजनीति फायदेमंद है. लेकिन गठबंधन पर फैसला पार्टी सुप्रीमो मायवती लेंगी. lalluram.com से खास-बातचीत में बसपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल पार्टी नई कार्यकारिणी तैयार कर रही है. सक्रिय सदस्यों के साथ जोन से लेकर विधानसभा स्तर नई कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है. इस महीने के अंत नई कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी.

वहीं प्रत्याशियों के नाम का पैलन तैयार किया जा रहा है. सभी 90 सीटों पर दावेदारों के नाम आए हैं. इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षित सीटों पर दो-दो दावेदारों के नाम, जबकि शेष सीटों पर तीन-तीन दावेदारों के नाम का पैनल तैयार किया जा रहा है. इस तरह करीब 2 सौ दावेदारों के नाम पार्टी को मिले हैं. लेकिन अंतिम फैसला पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायवती लेंगी. जहां तक सवाल पैसे लेकर टिकट देने की आरोप हैं तो ये विरोधी पार्टियों की फैलाई जाने वाली अफवाह है.

वहीं छत्तीसगढ़ में किसी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर वाजपेयी ने कहा कि इस पर अंतिम निर्यण पार्टी सुप्रीमो लेगी. फिर प्रदेश स्तर हमारी तैयारी गठबंधन को लेकर भी है. ये जरूर है कि बीजेपी को सत्ता बेदखल करने के लिए गठबंधन की राजनीति फायदेमंद इससे इंकार नहीं किया जा सकता है. फिलहाल किसी दल से गठबंधन को लेकर कोई भी प्रारंभिक चर्चा नहीं हुई है. बावजूद इसके गठबंधन की स्थिति को देखते हुए पार्टी की अपनी तैयारी भी पूरी है. पार्टी अपनी शर्तों के आधार पर किसी पार्टी गठबंधन करेगी.

वहीं बसपा का जोर न सिर्फ आरक्षित सीटों पर है. बल्कि पिछड़ा वर्ग बाहुल्य सीटों पर भी पार्टी फोकस कर चल रही है. लिहाजा बसपा की ओर से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन इसी महीने किया जा रहा है. वाजपेयी ने कहा कि सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस महीने 28, 29, 30 जून को पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.